छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल, 9 से 19 जनवरी तक रहेंगी रद्द; ये है बड़ी वजह
रायपुरः छत्तीसगढ़ में रेलयात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. दरअसल, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये गाड़ियां 9 से 19 जनवरी तक रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के काम के चलते गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे ने वैकल्पिक इंतजाम करने की बजाय असुविधा के लिए खेद जताया है.
10 जनवरी से 16 जनवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.10 जनवरी से 16 जनवरी तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.10 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.10 जनवरी से 16 जनवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08739 शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.8 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.9 जनवरी से 17 जनवरी तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.7 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.10 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.11 जनवरी को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.13 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी.16 जनवरी को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14 जनवरी 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.15 जनवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.10 जनवरी को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.11 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.