छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बेंचने के लिए रखे 25 किलो फफूंद लगे खोवा एवं मिठाई निगम की टीम ने किया जब्त

भिलाई। नगर पालिक निगम की उडऩदस्ता टीम ने नगर के दो मिष्ठान भंडार में छापा मारकर 25 किलो फंफूद लगा एवं दूषित खोवा और मिठाई जब्त कर तथा अन्य कई स्थानों पर कई होटलों में छापा मारकर इन सभी लोगों से कुल 34 हजार रूपये जुर्माना वसूला है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की उडनदस्ता टीम ने दुबे डेयरी एवं रेस्टॉरेंट में छापा मारकर बेचने के लिए रखे 15 किलो फंफूद लगा खोवा और मिठाई जब्त की है। निगम की इस टीम ने खोवा और मिठाई को नष्ट कर डेयरी संचालक से दस हजार रूपये जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा इस टीम ने केम्प 1 रोड नंबर 18 में स्थित राधे डेयरी एंड स्वीट्स में भी लगभग 10 किलो दूषित खोपा जब्त कर उनपर भी कार्यवाही की। निगम की इस टीम ने इसके अलावा निगम क्षेत्र अंतर्गत होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, बाजार, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों पर भी कार्यवाही तो की ही अन्य जगहों पर भी बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ, नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि की जायजा लिया गया तथा ऐसे प्रतिष्ठान जो बिना लायसेंस के चलाये जा रहे थे उससे दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही चेतावनी दी गई की बिना लायसेंस संचालन करने पर नगर निगम अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा सकती है।

निगम की उडनदस्ता टीम द्वारा राधे डेयरी एण्ड स्वीट्स, भारत इलेक्ट्रानिक, हारुन भाई कबाडी, मे. सुरेन्द्र ट्रेडर्स, विकास ट्रेडर्स, राजन ट्रेडर्स, निगम ट्रेडर्स, शंभू ट्रेडर्स, निगम बुक शाप, वेस्ट खरीदी केन्द्र, विदेशी पोल्ट्री सेन्टर, राकेश पोल्ट्री सेन्टर, संजय मसाले वाला, जगलाल शाह आखेट परिसर, एस सागर स्वीट्स एण्ड स्नैक्स, मेक्स बेकर्स फ्रेस क्रीम केक, पैराडाईज सर्विस, वीणा रेस्टोरेंट, ज्योति मेडिकल्स, सत्यम केक शाप, जायका बेकरी, रिफ्लेशन द उमेन शाप केपीएस, हेवली रेस्टोरेंट, डर्श बुस्टर, श्री बालाजी, द मेड बेकर्स, अमर जिंस कार्नर कुल 29 व्यवसायिक दुकानों का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की तथा 34 हजार रुपये अर्थदण्ड कार्यवाही के दौरान लिया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button