खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

रुआबांधा में अभिनंदन समारोह आयोजित जैसे भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था, वैसे ही हम सब अपने देश को ऊपर उठाएंगे: सांसद बघेल

भिलाई। अभिनन्दन एवं मिलन समारोह का आयोजन रुआबांधावासीयो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि दुर्ग ग्रामीण के नव निर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर व शैलेन्द्र शेन्डे शानु मेनन थे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पप्पू चन्द्राकार का शाल व श्रीफल पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया! यहां आयोजन नवनिर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर का सम्मान शाल श्रीफल भेंट कर किया गया!
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब डबल इंजन की सरकार है विकास ही विकास पुरे प्रदेश में होगा मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे बड़े भाई के रूप में आप सभी भाई बहनों का प्यार स्नेह मुझे मिलता रहता है हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस गति से कार्य कर रहे हैं हमारा देश विकसित देशों में कहलायेगा जैसे भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था, वैसे ही हम सब अपने देश को ऊपर उठाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर जगह जगह चल रहा है हमारे महापुरुषों ने जो अपनी पुरी जवानी को देश के लिए निछावर कर दिया! आज पुरा विश्व हमारे देश का लोहा मान रहा है आने वाली पीढ़ी को हमें जोडऩा है वो दिन आने वाला है हम सभी को उत्साह के रूप में मनाया जाना चाहिए,अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दिलों में,घरों में दीप जलाकर रौशन कर जगमगाना है! पांच सौ साल के बाद प्रभु रामलाल का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है ! नवनिर्वाचित विधायक ललित चन्द्राकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं कोटी कोटी नमन करता हूं देवतुल्य कार्यकर्ता और मतदाताओं का जिनका मैं सदा आभारी रहुगां ये जीत मेरी नहीं आप सभी की जीत हुई है!
इस अवसर पर सुनील साहू ,संजय दत्त ,विपुल वर्मा, अरविन्द पाण्डेय ,विश्वरुप वर्मा,कुमार सौरभ ,प्रकाश पटेल ,जालंधर कालों ,अवध सिंह,रविंद्र घोष, राजु दुर्गा, संजय दानी सुमन कनौजिया सहित रुआबाधां के नागरिक बढ़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।

Related Articles

Back to top button