झांकी के साथ हुआ रुक्मणी विवाह

रतनपुर -श्री सिद्ध शक्ति पीठ देवी महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा आयोजम यह मंदिर परिसर में स्थित भागवत मंच हो रहा है वही कथा व्यास के रूप में विराजमान अमरकंटक वाले आचार्य नरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा भक्तों को अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई जा रही है छठे दिन झांकी के रुकमणी विवाह कराया गया | मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा ने बताया कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष होने वाले भागवत कथा नहीं हो पा रहा था जिसकी शुरुआत इस वर्ष से हुई है अब यह निरंतर नवरात्र पर हर वर्ष होगा |
वही भागवत कथा के मुख्य यजमान शैलेंद्र तिवारी, मीना तिवारी, है महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, शरद दुबे, संतोष शुक्ला, शैलेंद्र जयसवाल गोपाल गुप्ता (बबलू ) सहित मंदिर प्रबंधन के सदस्य एवं श्रद्धालु भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं |