छत्तीसगढ़
रोजगार कार्यालय कोनी में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प 5 को। निजी संस्थानों द्वारा 88 पदों पर की जाएगी भर्ती।
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 9691444583
बिलासपुर – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 5 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से शाम 3 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में 3 निजी संस्थानों द्वारा सेल्स ऑफिसर, डेवलपमेंट मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाईजर (लाईफ मित्र), फिल्ड ऑफिसर, सेल्समेन, ऑपरेटर सहित कुल 88 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, गेजुएट, कम्प्यूटर का ज्ञान आदि निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची एवं प्रमाण पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ इस कैंप में उपस्थित हो सकते है।