संयंत्र के निदेशक प्रभारी दासगुप्ता ने विभिन्न विभागों का किया भ्रमण, नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सुरक्षित कार्य करने के लिए किया प्रेरित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 02 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। अनिर्बान दासगुप्ता ने विभागों के कार्मिकों, अधिकारियों श्रमिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सुरक्षा नियमों एवं मानदंडों का पालन करते हुए, उनसे सुरक्षित रूप से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन के आगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए, कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने की भी अपील की। संयंत्र भ्रमण के दौरान अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक माइंस बी के गिरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए डॉ एम रविन्द्रनाथ सहित विभिन्न विभागों में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। निदेशक प्रभारी ने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया जिसमें, इस्पात भवन, यूनिवर्सल रेल मिल, आरएसएम और आरटीएस, एमडब्ल्यूआरएम और बार एंड रॉड मिल, टी एंड डी, आरएमडी एंड कॉस्ट कंट्रोल, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, आरसीएल, आई एंड ए, पी एंड बीएस, पर्यावरण प्रबंधन और पीईएम, ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट-2, सिंटर प्लांट-3, एलडीसीपी एंड ओर हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवन, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एवं आरईडी, प्लेट मिल, डब्ल्यूएमडी एवं एमआरडी, पीपीसी, ईएमडी, सीसी-डब्ल्यू, एसईडी, स्टोरेज विभाग, एम एंड यू ज़ोन शामिल है। भ्रमण के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात बिरादरी के सदस्यों से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।