नशे में हुए विवाद के बाद युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। कुम्हारी थाना अंतर्गत नशे में हुए विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में आकरयुवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कुम्हारी के थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नाला के पास युवक का शव देखा। इसके बाद कुम्हारी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी संजीव मिश्रा बल के साथ खपरी स्थित केडिया डिस्टलरी से अकोला रोड नाला के पास पहुंची। मृतक की पहचान कपसदा गांव निवासी गोपाल उर्फ पांगडू सोनवानी 20 वर्ष के रूप में की गई है। बताया जाता है कि किसी ने युवक को बुलाया और सुनसान क्षेत्र देखकर भारी पत्थर से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गोपाल पिता की मौत के बाद अपनी मां के साथ कपसदा में रहता था। वह रायपुर के भाठा गांव में नए बस स्टैंड के पास होटल हेरिटेज में काम करता था। इस मामले में पुलिस ने तहकीकात कर चंद घंटे में आरोपी आकाश उर्फ मोहित मारकण्डेय (21 वर्ष) ग्राम-कपसदा गिरफ्तार कर लिया है। निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात को शराब के नशे में झगड़ा होने पर आरोपी ने मृतक को आवेश आकर सिर में पत्थर कुचलकर हत्या करने करने की बात कही।