24 सितम्बर को स्वरूपानन्द की धर्मसभा कवर्धा में

24 सितम्बर को स्वरूपानन्द की धर्मसभा कवर्धा में
शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द की धर्मसभा श्री जानकीरमण प्रभु देवालय में
कवर्धा सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – कवर्धा के कचहरी पारा स्थित श्री जानकीरमण प्रभु देवालय में 24 सितम्बर की शांम 07 बजे परम् श्रद्धेय 1008 अनन्तश्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री की धर्मसभा होगी ।
स्वरूपानन्द जी 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम् शांतिदीप कालोनी कवर्धा में विराजमान रहेंगे और दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ एवं दीक्षा देंगे ।
रियासतकालीन वाले सहसपुर लोहारा के इतिहास में पहली बार हो रहा है द्वय पिठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी का नगर आगमन और पहली बार होगी पण्डित देव दत्त शर्मा के यहाँ पादुका पूजन , जिसमें राजपुरोहित परिवार के समस्त सदस्य परिवार सहित करेंगे शङ्कराचार्य का पादुका पूजन ।
शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी अपने 70 वें चातुर्मास पश्चात कोलकाता से वापस शङ्कराचार्य आश्रम रायपुर छत्तीसगढ़ पधार रहें हैं । चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के यहां शङ्कराभवनम् शांतिदीप कालोनी कवर्धा में 23 सितम्बर को शायं 05 बजे विराजमान रहेंगे और धर्मप्रेमियों को दर्शन देंगे । भिलाई से स्पेशल वैनिटी वैन द्वारा 23 सितम्बर सोमवार को सहसपुर लोहारा के पण्डित देव दत्त शर्मा के यहाँ पहुंचेगे और अपरान्ह 04 बजे पादुका पूजन सम्पन्न होगी , दर्शन और पादुका पूजन पश्चात शङ्कराचार्य जी कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे ।
जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज 24 सितम्बर मंगलवार को दिन भर लोगों को दर्शन , दीक्षा देंगे एवं 25 सितम्बर बुधवार को भी लोगों को शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम कवर्धा में दर्शन लाभ देंगे और दोपहर 02 बजे कवर्धा से परमहंसी गंगा आश्रम गोटेगांव झोतेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117