छत्तीसगढ़

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को मुफ़्त में दी जायेगी ट्रेनिंग-अश्वनी यदु
मैदान अपने अन्तिम रुप में सारी सुविधाएं सहित रिटर्न की भी करवाई जायेगी तैयारी

हर माह होगा रिटर्न का एग्जाम

पंडरिया -अभी तक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा कवर्धा में जाकर तैयारी कर रहे थे, आस पास के युवाओं को ज्यादा परेशानी नहीं होती थी मगर कवर्धा शहर से दूर खासकर कुंडा दामापुर कोलेगांव धौराबांध क्षेत्र के युवाओं को काफी परेशानी होती थी दूर से गये युवाओं को रहने खाने में काफी परेशानी होती थी गरीब के बच्चों को आर्थिक परेशानी के कारण कवर्धा में रह पाना असम्भव जैसा था मगर जल्द अब दामापुर के पास जैतपुरी मैदान में ट्रेनिंग सेंटर अपने आखरी रुप ले रहा है, ट्रेनिंग सेंटर तैयार करवा रहे

https://youtu.be/AwIyWpVqO2M?si=44G2hOUx9l4lWWyO

अश्वनी यदु ने कहा की हमारे क्षेत्र के युवाओं को अब छोटी सी सुविधा मिल पायेगी जिससे ओ अपनी तैयारी कर पायेंगे मैदान में सारी सुविधाएं तैयार हो रही है ऊंची कूद लंबी कुद गोला फेंक 400 मीटर दौड़ हेतु ट्रैक अपनी अन्तिम रुप में है ट्रेनिंग के लिये श्री पुलिस अधीक्षक पल्लव जी द्वारा सहयोग प्रदान करने की बात कही गई है, युवाओं को रिटर्न की भी प्रति दीन तैयारी करवाई जायेगी एवम् क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक माह के रविवार के दीन रिटर्न परीक्षा भी ली जाएगी ताकि कमी पर ध्यान दीया जाये, आगे श्री अश्वनी यदु ने कहा की सारी व्यवथाएं मुफ्त रखी जायेगी सिर्फ रिटर्न परीक्षा में लगने वाली सामग्री युवाओं को खुद लाना होगा, नये वर्ष में मैदान बन कर तैयार हो जायेगा खास कर क्षेत्र के ओ युवा जो तैयारी करने बाहर नहीं जा सकते उन्हें इससे सीधा लाभ मिलेगा, आगे अश्वनी यदु ने कहा की आने वाले समय में इसी मैदान में खेल के प्रति भी जागरूक करते हुवे बालीबाल एवम् क्रिकेट की भी ट्रेनिग दी जायेगी

Related Articles

Back to top button