कलेक्टर ने किया साजा समिति के बलराम वाटिका स्थित खाद गोदाम का औचक निरीक्षणCollector did surprise inspection of PDS shop and ready-to-eat Collector did surprise inspection of PDS shop and ready-to-eat

कलेक्टर ने किया साजा समिति के बलराम वाटिका स्थित खाद गोदाम का औचक निरीक्षण
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 11 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज विकासखण्ड मुख्यालय साजा के सेवा सहकारी समिति मर्यादित के खाद गोदाम का निरीक्षण किया। ग्राम डोंगीतराई स्थित बलराम वाटिका में समिति के खाद गोदाम का कृषि विभाग, राजस्व विभाग जनपद पंचायत खाद्य विभाग के अधिकारियों के टीम के साथ औचक दबिश दी। खाद भंडारण वितरण की जानकारी समिति प्रबंधक सतीश यादव से लिया इस दौरान समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कलेक्टर को समिति में भरपूर मात्रा में खाद भंडारण होने तथा किसानों को सुचारू वितरण किये जाने की जानकारी दिया इस दौरान समिति अध्यक्ष के अनुरोध पर कलेक्टर वाटिका में स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर, बलराम मन्दिर, बलराम गौ सदन का दर्शन किये साथ ही वाटिका परिसर में लगे फलदार पौधे की जानकारी लिया और वाटिका की व्यवस्था व सुंदरता की प्रशंसा करते हुए समिति को बधाई दिया। समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने बलराम वाटिका के सम्बंध में अवगत कराया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395