छत्तीसगढ़

लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को मिलेगा लेखा प्रशिक्षण।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
शासकीय कार्यालयों में पदस्थ लिपिक वर्ग के कर्मचारियों के लिए माह मार्च से जून 2024 तक लेखा प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बिलासपुर में किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण बिलासपुर संभाग के कर्मचारियों के लिए है। जिसके लिए सभी शासकीय कार्यालयों के प्रमुखों को सूचित किया गया है कि वे तीन वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र को न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में जमा करें।
आवेदन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।
पूर्व में आवेदन कर चुके सभी कर्मचारियों को भी पुनः आवेदन करना अनिवार्य है। कोविड के दोनों टीके लग चुके आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। कोविड 19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button