खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

जनसंपर्क विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग के तत्वाधान में जनसंपर्क विभाग में 26 दिसंबर  को, राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संपादन सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।  कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जनसंपर्क प्रशांत तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए। जिसमें विजेता  चंद्रशेखर साहू, सुश्री विनीता पाण्डेय तथा सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क श्रीमती अपर्णा चन्द्रा रहे। इस कार्यशाला महाप्रबंधक जनसंपर्क विभाग प्रशांत तिवारी ने कहा कि हिंदी हमारे देश की प्रमुख भाषा है। हिंदी रोजमर्रा की बोलचाल के लिए अधिक से अधिक हिंदी शब्दों का प्रयोग करना चाहिए और हम रोजमर्रा की जिंदगी में अनेक बार सामान्य अंग्रेजी शब्दों का उपयोग करते हैं।  हिंदी जनसामान्य के लिए बोधगम्य भाषा है, इसलिए हमें पत्राचार में हिंदी भाषा के प्रयोग करना चाहिए।  जनसंपर्क विभाग में शत-प्रतिशत पत्राचार हिंदी में करने को प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने हिंदी ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण में विशेष रूचि रखते हुए स्वयं भी इसे सिखने की इच्छा व्यक्त की। सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के संविधानिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया एवं ऑनलाइन नोटशीट सिस्टम सैप में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को राजभाषा हिंदी में समस्त कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई। सुश्री विनीता पाण्डेय जनसंपर्क विभाग ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button