डिप्टी CM अरूण साव ने बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत को किया नमन। कार्यक्रम में शहादत पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री अरूण साव वीर बाल दिवस के मौके पर स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम पहुंचे।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने गुरूगोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रो के शहादत को याद कर उन्हें सादर नमन किया।
बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, रामदेव कुमावत भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मानसिंह सहित सिख समाज के अनेक पदाधिकारी भी कार्यक्रम मे मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने संबोधन में कहा कि मै गुरूगोविंद सिंह और उनके साहिबजादो के बलिदान को नमन करता हूं।
हिन्दू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओं का बड़ा योगदान है।
गुरूगोविंद सिंह के साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करते हुए कहा कि छः वर्ष और आठ वर्ष की अल्प आयु में इन बालको को मुगलो द्वारा यातनाएं दी गई। उन्हे डराया और धमकाया गया, इसके बावजूद वे अपने धर्म पर अडिग रहे। अपने धर्म की रक्षा के लिए इन दोनों ने शहादत को स्वीकार किया।
यह हमें प्रेरणा देता है कि कैसे हम अपने देश की रक्षा और धर्म के प्रति अडिग रहें। उन्होने कहा कि सिख समाज का इतिहास ऐसी ही कुर्बानियों से गौरान्वित बना हुआ है।
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने ऐसे बहादुर बच्चों की शहादत के पुण्य स्मरण के लिए हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने हर वर्ष 26 दिसम्बर को बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। कार्यक्रम में गुरूगोविंद सिंह जी के चार साहेबजादे की कुर्बानी पर शॉर्ट फिल्म दिखाई गई जिसे देख लोगो की आंखे नम हो गई।