छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड, दो डिग्री तक चढ़ा रात का पारा, अगले 5 दिनों तक शुष्क रहेगा मौसम

रायपुर : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर समेत प्रदेश में रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ गया है. सुबह के वक्त पूर्व की नमीयुक्त हवा के असर से काफी देर तक बादल छाए रहे और देर से धूप निकली. हवा की तेज गति की वजह से देर तक ठंड का अहसास होता रहा. अब ठंड में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य के मौसम में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ है. इस बार इसका असर केवल रात के तापमान में वृद्धि और हल्के बादलों के रूप में नजर आ रहा है.24 घंटे में मौसम बदलने के हैं आसार
रविवार यानी आज भी कुछ इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ होने, मगर तापमान में उतार- चढ़ाव होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि इस माह रात के तापमान में अब अधिक गिरावट होने के आसार नहीं हैं. हालांकि रात लंबी होने की वजह से ठंड की अधिकता महसूस होती रहेगा. पिछले 24 घंटे में रात के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. इसकी वजह वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से बादल छाना है. अगले 24 घंटे में मौसम में बढ़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

Related Articles

Back to top button