खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

पोस्टर एवं कोलाज में विकसित भारत की अवधारणा को प्रतिभागियों ने बखूबी उकेरा

हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आज 22 दिसंबर को अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता 2023 के अंतिम दिन शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर एवं कोलाज मेंकिंग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह जानकारी देते हुए विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि इन तीनों विधाओं में लगभग 50 से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत 2047 विषय पर केन्द्रित इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई पेंन्टिंग एवं कोलाज तारीफ के काबिल थें। शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य, डॉ. सुषील चन्द्र तिवारी के मार्गदर्षन में तथा विष्वविद्यालय की डीसीडीसी, डॉ. प्रीता लाल एवं उपकुलसचिव, श्री राजेन्द्र चौहान की उपस्थिति में आयोजित उक्त तीनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध कलाकार उपस्थित थें।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 16 दिसंबर से आयोजित इस पांच दिवसीय अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव समारोह का आज समापन हो गया। इस समारोह के दौरान विष्वविद्यालय से सम्बद्ध 07 महाविद्यालयों में 14 विधाओं का आयोजन किया गया। विष्वविद्यालय द्वारा सभी प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शीघ्र की जायेगी। विजेताओं में सभी विधाओं के मिलाकर लगभग 108 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार वितरण पृथक से आयोजित होगा जिसकी सूचना प्रत्येक महाविद्यालय को पृथक से दी जायेगी। इस बीच विष्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा तथा कुलसचिव, श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने अंर्तमहाविद्यालीन युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी आयोजक महाविद्यालयों धन्यवाद दिया है साथ ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button