खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता उद्घाटित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग, 21 से 23 दिसम्बर तक तीन दिवसीय एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता-2023 की मेजबानी कर रहा है। जिसका आयोजन भिलाई निवास के एमपी हॉल में किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के अलावा 7 अन्य इस्पात संयंत्रों डीएसपी, इसको, आईएसपी, एसएसपी, आरआईएनएल, आरएसपी, टाटा स्टील प्लांट की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता शतरंज फैडेरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार खेली जायेगी। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 21 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे भिलाई निवास के सभागार में, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली से चीफ ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स चिन्मय समाजद्वार, वाईस प्रेसिडेंट एसपीएसबी एवं मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर, अध्यक्ष ओए और बीएसपी शतरंज क्लब नरेन्द्र कुमार बंछोर, महाप्रबंधक कार्मिक नान् वक्र्स एवं खदान एस के सोनी, महाप्रबंधक कार्मिक-ईडी पी एंड ए कार्यालय एस शेखर, महाप्रबंधक जनसंपर्क प्रशांत तिवारी, उप-महाप्रबंधक एल एण्ड ए सौमिक डे, उप महाप्रबंधक एससीसीए एस आर जाखड़, जनरल सेक्रेटरी ओए परविंदर सिंह सहित सहायक प्रबंधक एससीसीए अभिजीत भौमिक, सहायक महाप्रबंधक नंदनी माइंस अलंकार भिवगडे, अंर्तराष्ट्रीय फिडे निर्णायक अनिश अंसारी,  मिथलेश बाजपेयी एवं बीएसपी के एससीसीए विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित थे। उद्घाटन के अवसर पर श्री पवन कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल सभी संयंत्रो के प्रतिभागियों का स्वागत व उत्साहवर्धन करते हुये, उन्हें अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दीं। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र को इस चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर देने के लिए, डॉ.चिन्मय समाजद्वार को धन्यवाद दिया और कहा कि शतरंज एक प्राचीन खेल है और प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। सिर्फ खेलना ही एकमात्र चीज नहीं है, बल्कि इस तरह की चैंपियनशिप हमारे स्टील बिरादरी के अन्य व्यक्तियों के साथ जुडऩे, बातचीत करने और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान करती है। श्री पवन कुमार ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप सभी भिलाई से सुखद यादें लेकर जायेंगे। डॉ. चिन्मय समाजद्वार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्रहर पहलू में प्रसिद्ध है, चाहे वह उत्पादकता हो, खेल हो या सांस्कृतिक गतिविधियाँ हों, साथ ही  संयंत्र की एक अद्भुत आयोजन क्षमता है। शतरंज दिमाग का खेल है और यह भारतीयों के खून में है। खेल लोगों को एक साथ लानेका सबसे अच्छा तरीका है और इसी उद्देश्य के साथ एसपीएसबी का मंच, स्टील उद्योग के दो दिग्गजों सेल और टाटा स्टील द्वारा बहुत पहले शुरू किया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन, एससीसीए विभाग के सुप्रियो सेन ने किया। प्रतियोगिता का समापन समापन 23 दिसम्बर को संध्या 04:30 बजे भिलाई निवास में सम्पन्न होगा।

Related Articles

Back to top button