श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर करे द्वीपप्रज्वलित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल

श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर करे द्वीपप्रज्वलित
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल
प्रोफाइल फोटो: जिला सह संयोजक नितेश सोनी
बेरला, हमारे आराध्य प्रभु श्री राम जी का 5 तारीख को भूमिपूजन होने जा रहा है जिसको लेकर बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि यह भूमिपूजन कोई साधारण पूजन नही यह हमारे भारत माता की पवित्र भूमि को हिन्दू राष्ट्र बनने जा रहा है
इस शुभ घड़ी का इंतजार करते 500 साल बीत गए इस पवित्र भूमि पर एक विवादित ढांचा बना दिया गया था जिसे विहिप, बजरंग दल के योद्वाओं ने गिराकर उस कलंक को मिटाया था फिर भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अपने कदम पीछे नही किया लगातार संघर्ष करने के बाद तथा सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही सम्मान जनक और100 प्रतिसत सत्य फैसला लिया व हम सब को यह पावन दिन देखने का सौभाग्य मिला जिससे की हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को गर्व से कह सकेंगे कि हमारे जीवन काल मे श्री राम जी का मंदिर निर्माण हुआ और नितेश सोनी ने कहा कि 5 अगस्त को पूरा गली,नगर ,मोहल्ला द्वीपों से सजा कर सोश्यल डिस्टेंस का पालन करके खुसिया मनाओ
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651