खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत 2047 विषय पर छात्र-छात्राओं ने बनाई शानदार रंगोली

हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव के दूसरे दिन आज 03 स्पर्धाएं आयोजित की गई।  खालसा  कॉलेज, मालवीय नगर चौक, दुर्ग स्थित सूरी हॉल में आयोजित रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता में लगभग 50 से अधिक महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि रंगोली स्पर्धा का विषय विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत 2047 रखा गया था। प्रतिभागियों में अधिकांष छात्राएं थी जिन्होंने फूलों की पंखुड़िया, लकड़ी का बुरादा, अनाज के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। कुछ रंगोलियां तो ऐसे प्रतीत हो रही थी मानो जमीन पर कालीन बिछा हो। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को 02 घंटे समयावधि के अंदर अपने साथी के दोनों हाथों में हथेली से लेकर कोहनी तक मेंहदी लगानी थी। इस प्रतियोगिता में कोई विषय आबंटित नहीं किया गया था। विभिन्न प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के हाथ में लगी हुए मेंहदी से समूचा हॉल ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों वहां कोई उत्सव चल रहा हो। प्रतिभागियों ने पर्यावरण, राधा कृष्णा, देषभक्ति, दुल्हा-दुल्हन आदि को मेंहदी के माध्यम से प्रदर्षित किया था। विष्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी प्रतिभागियों की कला की प्रषंसा करते हुए कहा कि निष्चित रूप से मैसूर-कर्नाटक में अयोजित होने वाली जोनल युवा उत्सव स्पर्धा में हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग की टीम बेहतर प्रदर्षन करेंगी। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार तीसरी प्रतियोगिता क्विज स्पर्धा में लगभग 25 टीमों ने हिस्सा लिया। सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई में आयोजित क्विज स्पर्धा में प्रत्येक महाविद्यालय की टीम में अधिकतम 04 विद्यार्थी हिस्सा ले सकते थें। प्रथम चरण में प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने के कारण लिखित प्रतियोगिता आयोजित हुई। लिखित प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 04 टीमों को फाइनल राउंड हेतु चयनित किया गया। इनमें सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, डीएवी मॉडल कॉलेज, दुर्ग, सांदीपनी कॉलेज, अछोटी तथा सांई कॉलेज, सेक्टर 06 शामिल थें। ऑडियो विजुअल राउंड सहित विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रष्नों के माध्यम से आयोजित क्विज स्पर्धा के परिणाम विष्वविद्यालय द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के समाप्ति के पश्चात् जारी किये जायेंगे। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार 20 दिसंबर को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई में स्किट तथा लाइट वोकल (सुगम संगीत) प्रतियोगिता आयोजित होगी। 21 दिसंबर को के. पी एस स्कूल नेहरू नगर भिलाई, में एकल नृत्य एवं समूह नृत्य आयोजित होगी। 22 दिसंबर को शासकीय वा. वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में पोस्टर मेकिंग, कोलाज, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।

 

Related Articles

Back to top button