छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड, रात भर ठिठुरन, सुबह घना कोहरा

रायपुर – छत्तीसगढ़ में ठंड धीरे धीरे बढ़ रही है. लोग रातभर ठंड से ठिठुर रहे हैं. सुबह घना कोहरा रहता है. रायपुर को छोड़कर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है. घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. सुबह के कुछ घंटे ट्रैफिक बाधित रहता है. लोग अपने वाहनों की लाइटें जलाकर सफर कर रहे हैं. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले तीन में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. जाहिर है कि इससे रात और ठंडी होगी.दरअसल पिछली रात न्यूनतम तापमान रायपुर में 14.5, माना एयरपोर्ट में 12.8, बिलासपुर में 12.6, पेण्ड्रारोड में 9.6, अंबिकापुर में 6.3, जगदलपुर में 13.7, दुर्ग में 10.6 और राजनांदगांव में 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जगदलपुर व दुर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम था. रविवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 27.6, माना में 26.5, बिलासपुर में 25.4, पेण्ड्रारोड में 23.8, अंबिकापुर में 23.6, जगदलपुर में 27.1, दुर्ग में 26.6 और राजनांदगांव में 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा.मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा अब घटने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. सोमवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.