चीन में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 हुई, कई इमारतें ध्वस्त

उत्तर पश्चिम चीन में रातभर आए तीव्र भूकंप के कारण अब तक 86 लोगों के मरने की खबर है और 96 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस भूकंप में कुछ इमारतें भी ध्वस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि गांसु प्रांत में आए भूकंप से मकान ढहने समेत काफी नुकसान हुआ. इसके चलते लोग सुरक्षा के लिए सड़कों पर निकल आए हैं. मंगलवार सुबह से ही लोगों के बचाव का कार्य चल रहा है
मंगलवार को चीन के गांसु-किंघई सीमा क्षेत्र में भूकंप आने से 86 लोगों की मौत हो गई और 96 लोग घायल हो गए. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने क्षेत्र में भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी थी. ईएमएससी ने कहा कि भूकंप 35 किमी (21.75 मील) की गहराई पर था और इसका केंद्र चीन के लान्झू से 102 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था.
आपदा रोकथाम, न्यूनीकरण और राहत के लिए चीन के राष्ट्रीय आयोग और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने स्तर-IV आपदा राहत आपातकाल को सक्रिय कर दिया है.रिपोर्ट में कहा गया है कि आपदा के प्रभाव का आकलन करने और स्थानीय राहत कार्यों के लिए प्रभावित क्षेत्रों में एक कार्य दल भेजा गया है.