हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित पी.एच.डी.
हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित पी.एच.डी.
प्रवेष परीक्षा में 697 परीक्षार्थी शामिल हुए कुल 830 परीक्षार्थीयां ने प्रवेष परीक्षा हेतु आवेदन किया था। इनमें से 133 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। यह जानकारी देते हुए विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे ज्यादा परीक्षार्थी षिक्षा संकाय में शामिल हुए जबकि सबसे कम परीक्षार्थी भू-गर्भ शास्त्र विषय में शामिल हुए। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार 19 विषयों में आयोजित पी.एच.डी. प्रवेष परीक्षा आज 17/12/2023 को प्रातः 11 से 01 बजे के मध्य कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-7, भिलाई नगर में आयोजित की गई। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्णतः शातिपूर्ण वातावरण में आयोजित इस पी.एच.डी. प्रवेष परीक्षा में लगभग 40 से अधिक प्राध्यापकों ने विक्षकीय कार्य संपादित किया कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस पी.एच.डी. प्रवेष परीक्षा हेतु उपयोग में लाया गया सभी 25 परीक्षा कक्षो का विष्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने भ्रमण किया। कुलपति के साथ विष्वविद्यालय के कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव, डी.सी.डी.सी. डॉ. प्रीतालाल, परीक्षा उप कुलसचिव डॉ. राजमणी पटेल, सहायक कुलसचिव डॉ. सुमित अग्रवाल, श्री हिमांषु शेखर मंडावी तथा श्री दिग्विजय कुमार भी उपस्थित थे। विष्वविद्यालय की पी.एच.डी. सेल में कार्यरत् डॉ. भावना पर्वत एवं डॉ. मंजूषा तिरपुड़े ने परीक्षा आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार मनोविज्ञान विषय में एक प्रष्न पर विकल्प के संदर्भ में परीक्षार्थीयों ने संषोधन हेतु कुलपति डॉ. पल्टा को लिखित में ज्ञापन दिया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कुलपति डॉ. पल्टा ने उस प्रष्न को हल करने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को दो अंक प्रदान किये जाने हेतु अधिकारियों की बैठक लेकर निदे र्ष दिए। वाणिज्य विषय के एक प्रष्न में हिन्दी एवं अंग्रेजी अनुवाद की भिन्नता पर परीक्षार्थीयों द्वारा ध्यानाकर्षित किए जाने पर कुलपति डॉ. पल्टा ने सही उत्तर देने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को अंक प्रदान किए जाने के निर्देष दिए। परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले परीक्षार्थीयों ने पी.एच.डी.प्रवेष परीक्षा के प्रष्न पत्रों के स्तर की सराहना करते हुए बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वे राष्टींय स्तर की नेट परीक्षा में शामिल हो रहे हो। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थीयों को शासन की आरक्षण नीति के अनुरूप आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले साक्षात्कार में आमंत्रित किया जायेगा। इसकी सूचना विष्वविद्यालय की वेबसाईट एवं समाचार पत्रों में पृथक से दी जावेगी।