अपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मध्यप्रदेष से शराब का अवैध परिवहन करते नशे का कारोबारी चढा दुर्ग पुलिस के हत्थे।

मध्यप्रदेष से शराब का अवैध परिवहन करते नशे का कारोबारी चढा दुर्ग पुलिस के हत्थे।

जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अनुराग झा (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री संजय पुंढीर के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेष पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। विषेष सूत्रों से पता चला कि एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुये मध्यप्रदेष के तरफ से गण्डई मेन रोड होते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही है की सूचना पर टीम द्वारा गण्डई रोड में ग्राम बिरझापुर के आगे अमन ढाबा के पास नाकाबंदी किया गया नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो वाहन सफेद रंग की क्रमांक सीसी ब्ळ.07ध्।न्ध्8717 को तेज रफ्तार से भागाते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही थी जिन्हे अमन ढाबा के पास घेराबंदी कर पकड गया जिसमें बोलेरो वाहन के साईड में बैठा आारोपी रामहित जयसवाल गाड़ी से कूदकर झाड़ी तरफ फरार हो गया एवं ड्राईवर सीट पर बैठा आरोपी रामचंद्र राजभर को पकड कर बोलेरो को चेक करने पर कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब भरा हुआ मिला पूछताछ पर मध्य प्रदेष जिला शहडोल से ब्रिक्री करने के लिये अवैध शराब परिवहन कर लाना बताया। आरोपी रामचंद्र राजभर के कब्जे से एक बोलेरो वाहन जिसमें पीछे रखा कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब प्रत्येक शीषी में 180डस् भरा हुआ कुल 735 पौव्वा शराब कुल 132.3 बल्क लीटर कीमती तकरीबन 88220/- रूपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो क्रमांक ब्ळ.07ध्।न्ध्8717 कीमती तकरीबन 7,00,000/- रूपये जुमला कीमती 7,88,220 रूपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना धमधा से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेष पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक जी रवि, सनत भारती, चित्रसेन, जगजीत सिंह, बालमुकुन्द, एवं थाना धमधा से उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो, प्र.आर. अनुपम शर्मा, आरक्षक दिनेष डहरिया, प्रषांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :- रामचंद्र राजभर उर्फ छोटू पिता धनीराम राजभर, उम्र 45 साल, साकिन ग्राम आषापार, थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेष,

फरार आरोपी :- रामहित जयसवाल साकिन त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे, शास्त्री नगर, साक्षरता चौक, थाना वैषाली नगर, जिला दुर्ग

Related Articles

Back to top button