देश दुनिया

नर्क के द्वार’ में घुसने वाला पहला इंसान, स्पेशल सूट पहन गया था अंदर, बताया आग के अंदर क्या देखा

आपने स्वर्ग और नर्क के बारे में कई कहानियां सुनी होंगी. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक़, अच्छे कर्म करने वाले स्वर्ग में जाते हैं और बुरे कर्मों का नतीजा नर्क तक ले जाता है. स्वर्ग में लोगों को अप्सराएं मिलती हैं जबकि नर्क में आग की भट्टी में लोगों को झोंक दिया जाता है. अब मरने के बाद लोग इन दो जगहों पर जाते हैं या नहीं, ये तो आज तक कोई कंफर्म नहीं कर पाया लेकिन धरती पर मौजूद नर्क के द्वार के अंदर गए शख्स ने बाहर आकर लोगों के साथ अपना अनुभव शेयर किया है.तुर्कमेनिस्तान के दरवाज़ा गैस क्रेटर को नर्क का द्वार कहा जाता है. ये जगह पिछले चालीस साल से धधक रही है. इसके अंदर लगी आग कई सालों से जलती ही जा रही है. अंदर ऐसी क्या चीज है जो आग को बुझने नहीं दे रही, ये जानने के लिए एक एक्सपेरिमेंट के तहत एक शख्स को इस आग के अंदर भेजा गया था. आग के अंदर गया शख्स जब बाहर आया तो उसने एलियन से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसने सबको हैरान कर दिया.कर रहे थे एलियन की तलाश
इस मिशन में जॉर्ज को क्रेटर के तले से मिट्टी लानी थी. इस मिट्टी की जांच कर पता लगाया जाता कि क्या इतनी गर्मी बैक्टेरिया जिंदा रह पाता है. कई ऐसे ग्रह हैं जो इसी भट्टी जैसे जलते हैं. ऐसे में क्या उसमें जिंदगी पॉसिबल है. ये पता लगाने के लिए मिशन को अंजाम दिया गया था. जॉर्ज द्वारा लाए गए सैंपल की जांच माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ स्टीफन ग्रीन ने की. हैरानी की बात है कि उसमें उन्हें जीवन के संकेत मिले. जॉर्ज के मुताबिक़, ऐसी जगह जहां आजतक कोई इंसान नहीं गया, वहां जाना काफी अच्छा अनुभव था. ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी एलियन के प्लेनेट पर है. वहां खतरा था लेकिन रोमांच भी था

Related Articles

Back to top button