सांसद दीपक बेंज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजम हाई स्कूल का किया भूमिपूजन।

सांसद दीपक बेंज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजम हाई स्कूल का किया भूमिपूजन।
राजा ध्रुव- जगदलपुर -तोकापाल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घाटधनोरा में बस्तर सांसद दीपक बेंज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने हाई स्कूल भवन का किया भूमिपूजन।75.23 लाख की लागत से बनने वाला है यह भवन सर्वसुविधायुक्त होगा ।कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए एवं सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए
इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा की हमारी सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा स्वास्थ्य और पेयजल है और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं
इसके अलावा हमारी सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अनेकों योजनाएं लागू कर रही है
इस हाई स्कूल भवन के बन जाने से यहां के बच्चों को बेहतर सुविधाएं अपने गांव में ही मिल जाएगी
इस अवसर पर सांसद और विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष मालती मोर्ये विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े सांसद प्रतिनधि चमरू राम बघेल कौसल्या सेठिया कार्तिक बघेल सरपंच उप सरपंच ओर पंच मौजूद थे