छत्तीसगढ़

देवरीखुर्द के सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले को तोरवा पुलिस ने किया गिरफतार।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
देवरीखुर्द स्थित सूने मकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला विधि से संघर्षरत बालक को तोरवा पुलिस ने किया गिरफतार।
विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवर व चांदी का हाथी किया गया जप्त।
विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

जानिए मामले की पूरी जानकारी।
प्रार्थी प्रवेन्द्र बुंदेला निवासी देवरीखुर्द के द्वारा 10.10.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के निवास से अलमारी का लॉकर तोडकर उसके रखे सोने चांदी के जेवर नगदी रकम एवं चांदी का हाथी के चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 526/2023 धारा 457, 380, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार को दी गई थी जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान तोरवा पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर विधि से संघर्षरत बालक को पकडकर पूछताछ किया जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी गये चांदी का हाथी 1 नग चांदी का पायल, चांदी का अंगूठी, सोने का टॉप्स 02 नग सोने की फुल्ली जप्त किया गया है।
उक्त विधि से संघर्षरत बालक लगातार चोरी कर रहा है जिसे रोकने के उद्देश्य से न्यायालय के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखकर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, दिनेश पुरैना, कमल नारायण शर्मा, आरक्षक अजय शर्मा, अनूप किण्डो लक्ष्मी कश्यप, अशोक चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button