कवर्धा
मोहित माहेश्वरी हो सकते हैं नए नगर पालिका अध्यक्ष…
कवर्धा छत्तीसगढ़ आपको बता दें की हाल ही में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के द्वारा कवर्धा नगर पालिका में पी एम आवास के 50 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत पत्र दिया था जिसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर के उनसे सवाल पूछा गया था जिसपे उन्होंने बड़े ही सरल व्यवहार से कहा था की जोड़ तोड़ की राजनीति नहीं होगी जो जनादेश मिला है उस पर काम होगा…. जनता जनार्दन का जनादेश सर आँखो पर है।
अगर हम बात करे अभी के हालातों पर तो अभी की परिस्थित को देखते हुए मोहित माहेश्वरी को कवर्धा नगर पालिकाध्यक्ष बनाया जा सकता है।