छत्तीसगढ़ में अब सताने लगी सर्दी, जानें अगले 3 दिनों के मौसम का हाल
रायपुर – छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने लगा है. शुक्रवार को बादल 40 फीसदी तक छंट गए और धूप भी खिली. इसके साथ ही नमी घटी है. अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ रात को ठंड बढ़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं माना में 25.8, बिलासपुर में 26.8, पेण्ड्रारोड में 22.8, अंबिकापुर में 22.7, जगदलपुर में 27.6, दुर्ग में 25.2 और राजनांदगांव में 25.5 डिग्री सेल्सियस था. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम था. नमी 96-76 प्रतिशत तक रही. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में शनिवार 9 दिसंबर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन प्रारंभ होने की संभावना है. इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. शनिवार से प्रदेश में बादल के पूर्णतः छंट जाने के संकेत हैं, जिससे अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.