खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु युवाओं को भिलाई में दिए एक्टिंग के टिप्स कहा एक कलाकार को असल पहचान थिएटर से ही मिलती है.

बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु युवाओं को भिलाई में दिए एक्टिंग के टिप्स कहा एक कलाकार को असल पहचान थिएटर से ही मिलती है.

भिलाई ।  छत्तीसगढ़ कला साहित्य अकादमी की ओर से भिलाई में अंतरराष्ट्रीय थिएटर, नृत्य और संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह का शुभारंभ गुरुवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एस. मुखोपाध्याय के द्वारा किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अनुराग बसु भी मौजूद थे. ये महोत्सव चार दिनों तक चलने वाला है. इसमें नाटक, नृत्य और संगीत के माध्यम से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. एक कलाकार को असल पहचान थिएटर से ही मिलती है. इसे बचाए रखना एक चुनौती है। अनुराग बसु, फिल्म निर्देशक इस दौरान महोत्सव के संयोजक शक्ति चक्रवर्ती ने कहा कि, महोत्सव के माध्यम से कलाकारों को मंच देना और लोगों को सकारात्मक विचारों से जोडऩा है. 10 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. यूएसए के कलाकार शुक्रवार को ‘सखाराम नाटक का मंचन करेंगे.कार्यक्रम के पहले दिन कलाकारों के लिए वर्कशॉप रखी गई, जिसमें अनुराग बसु युवाओं से रू-ब-रू हुए. फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने युवाओं को एक्टिंग, डायरेक्शन संबंधित जानकारियां दी. वहीं, ललित कला अकादमी से जुड़े कलाकारों ने पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई.

Related Articles

Back to top button