बिलासपुर

हंसी-ख़ुशी उल्लास और उमंग के साथ स्वर्णकार महिला मंडल, बिलासपुर ने होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन स्वर्णकार परिवारों के संग होली रंगों से हुये सराबोर

बिलासपुर – स्वर्णकार समाज, बिलासपुर की उर्जावान महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके होली-मिलन समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर केन्द्राध्यक्ष स्वर्णकार की अर्धांगिनी और समाज की संरक्षक श्रीमति गिरजा देवी सोनी, लक्ष्मी सोनी, सुनंदा सोनी और अध्यक्षा श्रीमति विनीता सोनी मंच पर मौजूद थी।
होली मिलन समारोह का शुभारंभ महिलाओं ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलित करके किया इसके बाद सरस्वती वंदना, बासंती गीत और रंग गुलाल लगाकर श्रीमति विनीता सोनी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके मधुरिम छटा बिखेरी। ऋतुराज बसंत का महिना, थाली में सजी हुई अलग अलग कटोरी में रंग-गुलाल को देखकर महिलाओं ने एक-दुसरे के ऊपर रंग उडे़ली और जमकर नाच-गाना हुआ। राधा और कृष्ण की युगल जोड़ी प्रेम के सर्वोत्कृष्ट प्रतीक के रुप में बनकर आज भी जनमानस में प्रेरणास्पृद बनी हुई हैं। लौकिक रीति से दोनों एक भलें ही नहीं हुए थे लेकिन देवी-देवताओं के मंदिरों में आज भी राधा के साथ कृष्ण की मधुर लीलाएं अलौकिक रस प्रदान करती हैं। मधुवन और घुंघरूओं की झंकार के साथ राधा की रुप धारी श्रीमति माधवी स्वर्णकार ने कृष्ण बनी श्रीमति संजू सोनी के स़ग अपनी प्रस्तुतियां दी। पारिवारिक मिलन के बहाने आयोजित होली मिलन समारोह में हल्दी, चंदन,रंग-गुलाल लगाकर एक-दुसरे के गालों को रंग लगाई । राधा-रानी का रुप श्रृंगार धारण किए श्रीमति माधवी सोनी कृष्ण बनी संजू सोनी से अभिनय करती हुई कहती हैं कि तुम बंशी मत बजाया करो क्योंकि बांसुरी हमें सौतेली लगती हैं। कन्हैया बासुरी को इसलिए धारण करती हैं कि क्योकि इसमें किसी प्रकार के मनोविकार ना हो इसीलिए कन्हैया अपने हाथों से लगाते हैं। इसी दृश्य को मंच के सामने बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास माधवी और संजू सोनी ने किया। पुष्प वर्षा कर और रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल लगाकर इस अवसर के समाज के लोग साक्षी बने। आयोजन को सफल बनाने में डाक्टर राशि सोनी, देवश्री, श्रीमति आरती, अनुराधा, प्रज्ञा, पुष्पलता,आदिती, सुनंदा,चेतना,शीला स्वर्णकार, सुनीता, नीता, सम्पदा,रेखा सोनी, ब्राम्ही,विजयश्री, कंचनलता सोनी ने भी अपनी नृत्य नाटिकाओं से उपस्थिति महिलाओं,पूरुषों और छोटे-छोटे बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया । उक्ताशय की जानकारी पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी ने दी । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति माधवी स्वर्णकार एवं आभार प्रदर्शन श्रीमति डॉक्टर राशि सोनी ने किया ।

Related Articles

Back to top button