मिचौंग के कारण आज पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश, बढ़ेगी ठंड, जानें कब तक रहेगा तूफान का असर
रांची. चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में अच्छा खासा देखा जा रहा है.जहां पूरी रात बारिश हुई वहीं गुरुवार की सुबह भी रुक-रुक को बारिश होती रही.इससे लोगों को ठंड और कंकनी का एहसास हो रहा है.फिलहाल ऐसी स्थिति आज और कल बनी रहेगी. 9 दिसंबर से आसमान साफ होने की उम्मीद है और अच्छी खासी धूप देखने को मिल सकती है.पूरे राज्य में होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार आज पूरे राज्य में सामान्य रूप से खासी बारिश देखी जाएगी.साथ ही अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.दो दिन बाद से 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.बता दे, बुधवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम 16.02 डिग्री और बारिश 3 मिमी में दर्ज किया गया है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं देखा जा रहा हैइसमें 2-3 डिग्री का ही अंतर दर्ज किया जा रहा है.यानी लोगों को 24 घंटे एक समान ठंड का एहसास होगा. उन्होंने आगे बताया चक्रवर्ती तूफान का असर 9 दिसंबर से खत्म हो जाएगा.सुबह में धुंध व कोहरे के बाद दिन में आसमान साफ हो जाएगा.इससे दिन का अधिकतम तापमान बढ़ेगा और रात का घटेगा.