भिलाई। रामनगर शनि मंदिर के पास बीएलवीके चश्मा दुकान में कल रात अचानक आग लग गई।
भिलाई। रामनगर शनि मंदिर के पास बीएलवीके चश्मा दुकान में कल रात अचानक आग लग गई।
भिलाई आग की चपेट में पालतू डॉग आ गया और उसे बचाने में दुकान मालिक समीर गुप्ता और उनकी पत्नी झुलस गए हैं। ज्यादा झुलसे समीर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें कल रात 9.30 बजे के करीब सूचना मिली थी कि भिलाई के राम नगर क्षेत्र में आग लगी है। उनकी टीम दमकल सहित रात सवा 10 बजे पहुंची। बंशीलाल विनोद कुमार ऑप्टिकल हाउस में आग यह लगी थी। दुकान के पीछे ही मकान मालिक भी रहते हैं। सभी लोग आग को बुझाने में लगे रहे। दमकल कर्मियों ने तुरंत पूरे एरिया को अपने कंट्रोल में लिया। इसके बाद तीन गाड़ी पानी और फोम की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रात साढ़े 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दुर्घटना के दौरान मौके पर काफी भीड़ मौजूद रही। वैशाली नगर पुलिस भी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पहुंची थी। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग से धर्मेंद्र कुमार, नागेश मार्कंडेय, हिरामन, घनश्याम यादव और महेंद्र कुमार चंदेल मौके पर थे। आग से काफी बड़ा नुकसान हुआ है। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग से पूरी दुकान जल गई है। गनीमत यह रही कि आग अधिक नहीं बढ़ पाई नहीं तो पीछे गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी चश्मे की दुकान के ठीक ऊपर फिटनेट जिम सेंटर भी था। दुकान के पास ही समीर का पालतू डॉग भी बंधा था। आग लगने से कुत्ता जलने लगा उसे चिल्लाता देख समीर गुप्ता ने बचाने का पूरा प्रयास किया मगर दुर्भाग्य से वो अपने डॉग को नहीं बचा पाए। डॉग को बचाने के प्रयास में समीर गुप्ता का हाथ और पीठ और उनकी पत्नी का हाथ झुलसा है। समीर गुप्ता को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।