छत्तीसगढ़

ATM मशीन के शटर में काले प्लास्टिक पट्टी लगा 6000/- चोरी करने वाले तोरवा पुलिस की गिरफत में तोरवा पुलिस एवं ACCU की संयुक्त कार्यवाही। कब्जे से चोरी गई रकम 4600 रूपये बरामद। गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…
आरोपीः–
1.दीपक बरेठ पिता भीमराम बरेठ 18 साल 03 माह, टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिटी कोतवाली।

  1. मोनू चौहान पिता राजू चौहान 19 साल खाससिजूआ बस्ती तेतुलमारी थाना तेतुलमारी जिला धनबाद झारखंड हाल मुकाम मन्नू चौक सिटी कोतवाली बिलासपुर।

जानिए मामले की पूरी जानकारी।

पीड़ित गेंदराम आंचल निवासी देवरीखुर्द पावर हाउस एटीएम में 6000 रूपये निकालने गया, पैसा कटने मैसेज आने तथा पैसा नहीं निकलने पर शिकायत करने पर बैंक द्वारा जांच एटीएम फुटेज की जांच करने पर पीड़ित आशीष रंजन पिता स्व.राजेश्वर प्रसाद 33 साल भारतीय स्टेटे बैंक शाखा क्षेत्रीय कार्यालय बलराम टॉकीज के पास बिलासपुर द्वारा दिनांक 30.11. 2023 को 02 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एटीएम मशीन के शटर में प्लास्टिक का काले कलर का पट्टी लगाकर 6000 रूपये चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में 2023 धारा 380, 34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में एसीसीयू के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 02 अज्ञात व्यक्तियो की पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश दौरान आरोपी दीपक बरेठ एवं मोनू चौहान की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार करने पर उनके कब्जे से चोरी की गई रकम 4600/- बरामद किया गया शेष 1400 रूपये रकम आरोपियो द्वारा खर्च करना बताये आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर, विदेशी राम साहू, आर. देवमुन सिंह पुहुप, तदबीर सिंह, आरक्षक यशपाल टंडन उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button