कोटा पुलिस ने 04 साल से लापता गुम इंसान को किया बरामद। गुमशुदा को बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में गुमशुदा व्यक्तियों को त्वरित पतासाजी कर उसके परिजनों को सुपुर्द करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस. नवरंग के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों, महिला/पुरुषों की पतासाजी की जा रही है। कि पीड़ित राजेंद्र कुमार साहू उम्र 42 निवासी अमने थाना कोटा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र अविनाश कुमार यादव पिता राजेंद्र यादव उम्र 21 साल निवासी अमने 21.02.2019 के 11.00 बजे दिन में घर से बिना बताए कहीं चली गया हैं कि आस-पास, रिश्तेदारों से पतासाजी करने पर कोई पता नहीं चलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर 28.02.2019 को गुम इंसान क्रमांक 15/19 कायम कर पतासाजी में लिया गया। पता तलाश दौरान चार साल बाद 30.11.2023 को पता चला कि उक्त गुमशुदा अविनाश कुमार यदु रायपुर सिलतरा में काम करता है।
सूचना पर तत्काल तस्दीक कर थाना लाकर गुमशुदा अविनाश कुमार से पूछताछ करने पर रायपुर सिलतरा में काम करना बताया जिसे समक्ष गवाहन के बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।