छत्तीसगढ़

सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार के साथ अमन श्रीवास चढ़ा पुलिस के हत्थे। भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो. 9691444583
Smart City Bilaspur…
सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार के साथ अमन श्रीवास चढ़ा पुलिस के हत्थे। अमन श्रीवास आम जगह पर लोगो को डरा धमका रहा था। अमन श्रीवास के कब्जे से तलवारनुमा लोहे का चापड किया गया जप्त। आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल। आरोपी – अमन श्रीवास पिता संजय श्रीवास उम्र 22 वर्ष नयापारा सिरगिट्टी
थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) निवासी हैं।
जानिए क्या है मामले,,,,
मुखबिर द्वारा मोबाईल से सूचना मिला कि नयापारा सिरगिट्टी में अमन श्रीवास हाथ में लोहे का धारदार तलवारनुमा चापड रखकर मुख्यमार्ग मे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम नयापारा सिरगिट्टी के पास पहुॅचकर घेराबंदी किया गया जहाॅ अमन श्रीवास अपने हाथ मे धारदार तलवारनुमा चापड रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो की सहायता से पकड़कर नाम पूछने पर अपना नाम अमन श्रीवास पिता संजय श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताया।
आरोपी अमन के कब्जे से धारदार तलवारनुमा चापड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button