Uncategorized

क्लासिक रॉक और पॉप की मची धूम, वेस्टन म्यूजिक से गुलजार हुई शाम

स्टील क्लब में ऐश के कॉन्सर्ट को श्रोताओं ने लिया हाथों-हाथ

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में पली बढ़ी और इन दिनों अमेरिका में अपने पॉप-रॉक से धूम मचा रही उभरती हुई सिंगर-कंपोजर ऐश (ऐश्वर्या) ओली ने बीती रात स्टील क्लब सेक्टर 8 में अपने पॉप और रॉक से दशर्कों का दिल जीत लिया।

शहर के लिए यह पहला मौका था जब भिलाई की ही पली बढ़ी एक कलाकार ने विशुद्ध वेस्टर्न म्यूजिक से समा बांध दिया। अमेरिकन पॉप नाइट रिगालिया शो के अंतर्गत ऐश ओली ने पूरी दुनिया में धूम मचा रहे केटी पैरी, टोरी केली और द कारपेंटर सहित पाश्चात्य संगीत के कई बड़े नामों के गीतों को को अपनी शैली से जीवंत कर दिया। ऐश ने अपने इस कॉन्सर्ट में 80 के दशक से लेकर आज तक के कई लोकप्रिय क्लासिकल रॉक, सॉफ्ट रॉक, पॉप डांस, पॉप म्यूजिक और रॉक की दमदार परफार्मेंस दी।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि ताल डांस अकादमी की संस्थापक अंबिका नायक थी। अपने उद्बोधन में उन्होंने विशेष रूप से ऐश के पिता अनिल कुमार ओली और माता मंजू ओली की अपनी बेटी की इच्छा अनुसार करियर को दिशा देने में मदद करने के लिए खुलकर सराहना की। ऐश की पूरी परफार्मेंस देखने के बाद श्रीमती नायक ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ऐश अपने इस शौक और जुनून को एक सफल पॉप गायिका के रूप में जरूर बदलेगी।

वहीं डीपीएस भिलाई प्राइमरी विंग की एचएम लिपिका बनर्जी ने ऐश की परफार्मेंस की तारीफ करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। ऐश ने इस दौरान  एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित दशर्कों ने हाथों हाथ लिया। ऐश ने कैटी पैरी का रोर, इट टेक्स टू,बर्थडे, कैलिफोनिर्या गल्र्स, टोरी केली का कन्फेटी, दी कारपेंटर का प्लीज मिस्टर पोस्टमैन ,एरियाना ग्रैंड का सांता टेल मी और पिंक का जस्ट लाइक फायर ठीक उसी अंदाज में पेश किया। इस दौरान ऐश के पिता अनिल कुमार ओली और इस्पात नगरी के वरिष्ठ गायक और बीएसपी के रिटायर अफसर राजवीर शरण दास ने भी वेस्टर्न म्यूजिक में अपने सुरों को ऊंचाईयां दी।

श्री ओली ने ग्लेन कैंपबेल का राइनस्टोन काउ ब्वॉय और स्टीवी वंडर का आई जस्ट कॉल टू से आई लव यू पेश किया वहीं  राजवीर शरण दास ने जॉन डेनवर का कंट्री रोड्स सुनाकर दशर्कों की वाहवाही बटोरी। देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शक आखरी तक मौजूद रहे और ज्यादातर लोगों ने ऐश की परफार्मेंस की सराहना करते हुए बड़े स्तर पर ऐसे कॉन्सर्ट करने की मांग की। इस पूरे कान्सर्र्ट का संचालन डीपीएस भिलाई की शिक्षिका शिवानी मेहता ने अपने खास अंदाज में किया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button