छत्तीसगढ़धर्म

बड़े मंदिर में आज अठारहवें तीर्थंकर भगवान अरहनाथ जी का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया
108 चर्या शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज का अनियत विहार देवकर (दुर्ग) से तिल्दा की ओर

बड़े मंदिर में आज अठारहवें तीर्थंकर भगवान अरहनाथ जी का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया
108 चर्या शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज का अनियत विहार देवकर (दुर्ग) से तिल्दा की ओर

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में अष्टाह्निका पर्व पर आज दिनाँक 25/11/2023 दिन शुक्रवार कार्तिक शुक्ल द्वादशी वीर निर्वाण संवत 2550 को 18 वे तीर्थंकर श्री अरहनाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक महामहोत्सव पारंपरिक श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया गया ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि आज जैन संप्रदाय के 24 तीर्थंकर में से एक 18 वे तीर्थंकर भगवान अरहनाथ का जन्म हस्तिनापुर में राजा सुदर्शन एवं रानी मित्रसेना के परिवार में हुआ था आज भगवान अरहनाथ जी का ज्ञान कल्याणक दिवस है आज के दिन कड़ी तपस्या संयम त्याग के बाद भगवान अरहनाथ को केवल ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसी अवसर पर आज बड़े मंदिर में सुबह 8 बजे श्रीजी का अभिषेक एवं रिद्धि सिद्धि प्रदाता लघु शांतिधारा की गई आज के प्रथम अभिषेक का सौभाग्य प्रणीत जैन को प्राप्त हुआ आज की रिद्धि सिद्धि प्रदाता शांति धारा करने का सौभाग्य ऋषि जैन को प्राप्त हुआ तत्पश्चात भगवान की आरती पूजन एवं ज्ञान कल्याणक पूजाकर अर्घ चढ़ाया गया इस अवसर पर आज श्रेयश जैन बालू सुजीत जैन ऋषि जैन प्रणीत जैन समित जैन पलक जैन एवं बड़ी संख्या महिलाए उपस्थित थी
चर्या शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज जी का विहार डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ से कुछ दिनों पूर्व तिल्दा नेवरा के लिए हुआ है तिल्दा में पीले पत्थरो से निर्मित नवनिर्मित दिगम्बर जैन मंदिर का पंचकल्याणक महामहोत्सव एवं गजरथ महोत्सव दिनाक 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होना तय हुआ है इस अवसर मंदिर समिति के सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर धर्म लाभ लेने की अपील की है। कल दिनाक 26/11/2023 शनिवार को सुबह 6 बजे आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर से धर्म प्रेमी बंधु आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के आहार विहार दर्शन करने हेतु जायेंगे।

सूचनादाता
संजय जैन नायक अध्यक्ष
प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी
मो 919425209998

Related Articles

Back to top button