छत्तीसगढ़

बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत ईब नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पूल का विहंगम दृश्य।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur railway…
बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच 206 कि.मी. चौथी रेल लाइन का निर्माण लगभग 2100 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।

इस परियोजना में अब तक ब्रजराजनगर-लजकुरा, चांपा-सारागांव, लजकुरा-बेलपहाड़, झाराडीह-खरसियां-राबर्ट्स, हिमगीर-बेलपहाड़, ब्रजराजनगर-झारसुगुड़ा, गतौरा-जयरामनगर-लटिया एवं जामगा-हिमगिर स्टेशनों के मध्य लगभग 100 किलोमीटर से अधिक चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस परियोजना के पूर्ण होने से इस रेलखंड में रेल परिचालन में गतिशीलता में वृद्धि होगी।

Related Articles

Back to top button