छत्तीसगढ़

SECL मुख्यालय में सतर्कता जागरूता सप्ताह 2023 अंतर्गत फ्रेन्डली क्रिकेट मैच आयोजन। रोमांचक मुकाबले में महिलाओं की टीम उड़ान ने टीम लड़ाकू को दी शिकस्त
सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा बैटिंग करने हेतु उतरे पिच पर,
पुरूष टीम लड़ाकू का नेतृत्व सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने किया, वहीं महिला टीम उड़ान का नेतृत्व एसईसीएल परिवार की प्रथम पूनम मिश्रा ने किया

एसईसीएल इंदिरा विहार स्पोर्ट्स ग्राउंड में तड़के सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 समापन अवसर पर बेहद रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें पुरूष टीम का नेतृत्व सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने किया वहीं महिलाओं की टीम का नेतृत्व एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला पूनम मिश्रा ने किया।
महिला टीम उड़ान द्वा महिला मंडल की उपाध्यक्षगण राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, सुजाता खमारी सहित सदस्यगण एवं महिला अधिकारी-कर्मचारीगण थे। वहीं, पुरूष टीम लड़ाकू के अन्य खिलाडी निदेशक वित्त जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण थे।
मैच के शुरूवात में पुरूषों की टीम लड़ाकू ने टास जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया वहीं महिलाओं की टीम उड़ान ने बल्लेबाजी करते हुए सीमित 15 ओवर में 101 रन बनाये।
पुरूषों की टीम लड़ाकू में शामिल एसईसीएल निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन.कापरी ने शानदार फिल्डिंग का प्रदर्शन किया, मैच के अंत में उन्हें बेस्ट फिल्डर के अवार्ड से भी नवाजा गया।
टीम लड़ाकू की शुरूवात बेहद शानदार रही व उनके बल्लेबाजों ने क्रीज पर आते ही ताबडतोड बल्लेबाजी शुरू की। हालांकि विकेट पतन तथा चोटिल होते खिलाड़ियों से मध्य क्रम लड़खड़या और अंत में विजय लक्ष्य पाने में संघर्ष करने लगे। मैच आखिरी ओवर में बेहत रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था जब पुरूष टीम लड़ाकू को 06 गेंदो में जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत थी और टीम कुल 97 रन पर आउट हो गई और महिला टीम उड़ान ने जीत दर्ज की ।
मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए महिला टीम उड़ान की सुजाता खमारी उपाध्यक्षा श्रद्वा महिला मंडल को बेस्ट बालर, वहीं प्रेरणा भटनागर को मैन आफ द मैच तथा आशा राय को बेस्ट बैटस्मैन का खिताब दिया गया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला पूनम मिश्रा ने कहा कि हम सतर्कता विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद देते है कि उन्होंने बेहद पारिवारिक माहौल मे इस खेल का आयोजन किया है जिससे टीम एसईसीएल को एकजुट, संगठित होने में सहायता मिलेगी।
अपने उद्बोधन में सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने महिला टीम उड़ान के सभी खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी रणनीति बेहद कुशल रही जिसकी बदौलत उन्होंने जीत हासिल की, उन्होने सभी उपस्थितों को बधाई दी।
इस अवसर पर सतर्कता विभाग की टीम द्वारा विभिन्न आयोजनों के दौरान सहभागी रहें अधिकारियों-कर्मचारियों को भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान हरीश यादव प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) ने कमेन्टेटर, अंकित सावरकर प्रबंधक (प्रणाली) तथा सुभाशीष झा प्रबंधक (सीएमसी) ने अंपायर, निर्मल भौमिक लिपिक (प्रणाली) ने स्कोरर की भूमिका निभायी। मैच के अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित एम. चिंगप्पा प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने किया।

Related Articles

Back to top button