रतनपुर – ब्लाक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) ने आज वार्ड 14 में रमेश सूर्या के नेतृत्व में प्रचार शुरू हुआ, यह जनसपंर्क अभियान मेंन रोड करैहापारा से शुरू होकर तुलजा भवानी मंदिर,लालू ढाबा से होकर शनिचरी चौक के पास समाप्त हुआ, कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को मिल रहे आम जन के प्यार एवं समर्थन से कांग्रेस रतनपुर में मजबूती की ओर बढ़ती जा रही है, जनसमर्थन जुटाने में कांग्रेस जी जान से प्रयासरत है, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में चल रहे जन सम्पर्क अभियान को भरपूर स्नेह एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है । पूरे वार्डो में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अध्यक्ष रमेश सूर्या ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसके परिणाम स्वरूप आज कांग्रेस पूरे रतनपुर में मजबूत दिख रही है, कांग्रेस के जनहितकारी योजनाओ का लाभ भी कांग्रेस को मिलता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरे कोटा विधानसभा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है । कल शाम से प्रचार अभियान में विराम लग जायेगा इस वजह से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) अपनी पूरी ताक़त झोंक कर लोगो के घर घर तक पहुंच कर उनका समर्थन प्राप्त कर रही है उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,NSUI प्रदेश सचिव एवं महामंत्री राजा रावत,महासचिव रवि रावत,पूर्व पार्षद भान सिंह जगत, अय्यूब मेमन,संतोष कश्यप, शैल जायसवाल, रीना मांडवा,यमुना बैसवाड़े,मिना धीवर,कलावती गुप्ता, फुलकुंवर धीवर,दुवासा ढीमर, सरवरी सरथी,सुनीता धीवर,शकुन मांडवा,बेद बाई कोशले,दिहुति मांडवा जग बाई कोशले,मनटोरा इंदुवा,जलबाई लास्कर,राजीन भारद्वाज,हर कुंवर इंदुवा,संतुला कमलसेन,सुशीला इंदुवा, राजकुमारी कौशिक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताजन मौजूद रहे ।
Check Also
Close