खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी चुनाव आयोग में थमाया नोटिस

भिलाई । भाजपा द्वारा प्रदेश में सरकार बनने पर महतारी योजना के तहत सभी महिलाओं को एक एक हजार रूपये महिना दिये जाने को लेकर घोषणा की है। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कई घरों में जाकर इस योजना के लिए महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलते पर भिलाई नगर विधानसभा और वैशाली नगर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसरों ने आदर्ष आचरण का उल्लंघन मानते हुए जहां भिलाई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमपकाश पाण्डेय एवं जिला भाजपा अध्यक्ष को तथा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भी महतारी वंदन के लिए महिलाओं से फार्म भरवाये जाने को लेकर भाजपा भिलाई मंडल अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है।


विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी भिलाई के जिला अध्यक्ष और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 65 के भिलाई नगर के अभ्यर्थी प्रेम प्रकाश पाण्डे को ंनोटिस जारी कर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रोहित व्यास ने सीविजील से प्राप्त शिकायत सड़क नं 15 सेक्टर 02 भिलाई में भारतीय जनता के प्रत्याशी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डे व पूर्व पार्षद के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मिथ्या पांप्लेट वितरण किया जा रहा है, कि उसे भरने पर 1000 रूपया दिये जाएंगे को निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए अध्यक्ष और प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के रिटर्निंग अधिकारी एच.एस. मीरी ने आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी भिलाई मंडल के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दो दिवस के भितर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। सीविजील के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जांच एफएसटी टीम के द्वारा की गई थी। जिसमें महतारी वंदन योजना संबंधित फार्म भराये जाने की शिकायत सही पायी गई। एफएसटी टीम द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म के बंडल को भी जब्त करने की कार्रवाही की गई है। अध्यक्ष के यह कृत्य आदर्श आचरण संहिता का घोर उल्लंघन है।

Related Articles

Back to top button