आनंद सिंह को कोटा की प्रभारी बनते ही कोटा में कांग्रेस को फतह दिलाने कमर कस ली और पहुंच गए कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर
रतनपुर में मां महामाया की दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और निकल गए अपने कार्य क्षेत्र में कोटा विधानसभा के रतनपुर में अपनी पहली कार्यकर्ता बैठक लिया
इस बैठक में रतनपुर क्षेत्र के सभी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओं को बुथ के घर घर तक जाने की बात कही और कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जीता कर विधायक बनाने की संकल्प दिलाया