खास खबरछत्तीसगढ़राजनीतिक

पुरैना, डुंडेरावार्ड के सैकड़ों काग्रेस कार्यकर्ताओ ने थामा भाजपा का दामन

पुरैना, डुंडेरावार्ड के सैकड़ों काग्रेस कार्यकर्ताओ ने थामा भाजपा का दामन

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी की आम नागरिकों के हित में किये जा रहे कार्यों व भाजपा, प्रत्याशी ललित चन्द्राकर की मिलनसारिता से प्रभावित होकर रिसाली निगम क्षेत्र के पूरेना व डुण्डेरा के सैकड़ों कार्यकताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । ये सभी नव भाजपा प्रवेशी पहले कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता व सदस्य रहें है। डुंडेरा वार्ड कांग्रेस नेता केशव महिपाल सहित सैकड़ों कार्यकताओं के भाजपा का दामन थाम लिया । भाजपा प्रत्याशी ने पुरैना व डूंडेरा क्षेत्र के नवप्रवेशी कार्यकताओं का भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने गर्मजोशी व उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। इन सभी ने एक स्वर में भाजपा के कमल फूल को विजयी बनाने का संकल्प लिया। भाजपा प्रवेश करने वालों में ग्राम पुरैना के सर्वश्री. मोहन बघेल , केरा बाई  मंदार बाई , जुली बघेल , पार्वती बघेल जी, गिरजा बाई योगिता बंजारे , रितु बंजारे  समेतसैकड़ों कार्यकर्ता शामिल है। की संख्या में भाजपा प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button