छत्तीसगढ़
केंद्रीय विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय में विगत 28 सितंबर से सप्ताहवार भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन हो रहा है | इस उत्सव के छठे सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को जीवन मूल्यों के ऊपर विविध भारतीय भाषाओं के माध्यम से छात्रों द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए | इस प्रदर्शनी में गुजराती, मैथिली, पंजाबी, मराठी, बांग्ला, तेलुगू, तमिल एवं संस्कृत भाषा के जीवन मूल्यपरक व संस्कार युक्त सूक्तियों का वाचन किया गया | जिसमें एक ही संस्कारयुक्त शब्दों को विविध भाषा में किस प्रकार से प्रयोग किये जाते हैं इस पर चर्चा की गयी | उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कुमार द्वारा छात्रों को संबोधन के क्रम में कहा गया कि भारतीय भाषाओं को जानना एवं इसके अंतर्गत निहित मूल्यों को समझना हमारे लिए परम आवश्यक है | कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर बरुण कुमार मिश्रा ने भारतीय भाषा उत्सव के प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं श्री उपेंद्र देवांगन, श्री सुनील कुमार साहू एवं श्री हेमनाथ सिंगौर ने इस व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया |
( सुशील कुमार )
प्राचार्य