खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

सेवादल ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को जिताने झोंकी ताकत

सेवादल ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को जिताने झोंकी ताकत

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा के नेतृत्व में ग्राम ढाबा में 300 महिला कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक द्वारा राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं कहा कि किसान हितैषी कांग्रेस सरकार को फिर से पूरे प्रदेश में भारी मतों से जीताना है। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरसिम्हा ने शासन की विभिन्न योजनाएं केजी से लेकर पीजी तक निशुल्क शिक्षा, गैस सिलेंडर की सब्सिडी राशि सीधा महिलाओं के खाते में आएगी, बेरोजगारी भत्ता एवं अन्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी एवं सभी कार्यकर्ताओं को 17 नवंबर को कांग्रेस के युवा प्रत्याशी निर्मल कोसरे को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलाया। दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल के जिला महामंत्री जफर अब्बास ने कहा कि युवा और जुझारू कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को भारी मतों से विजय दिलाना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूपेंद्र कुमार साहू, इरशाद अहमद, मनु कुमार, विष्णु बंजारे, कुंती, रत्ना साहू, सीमा जोशी, लता साहू, लता कुर्रे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button