मथुरा में आयोजित होगा ब्रज राज उत्सव, देश के कई बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति
मथुरा. वैसे तो कहा जाता है कि ब्रज में हर दिन एक उत्सव मनाया जाता है. लेकिन कुछ उत्सव ऐसे हैं जिनके लिए मथुरा वासी पूरे साल इंतजार करते है. ऐसा ही एक उत्सव आयोजित होने वाला है जिसका नाम है ब्रजराज उत्सव. जिसमें पूरे देश के कई मशहूर सेलिब्रिटी भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए आते हैं. इस कार्यक्रम में ब्रज के शिल्पकारों और ब्रज में बने उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई जाती है और काफी संख्या में लोग उन उत्पादों की खरीददारी भी करते हैंमथुरा में जल्द ही ब्रजराज उत्सव की शुरुआत होने वाली है. इस बार यह कार्यक्रम 14 से 27 नवंबर तक होगा. जिसमें पिछली बार की तरह इस साल भी कई मशहूर भजन गायक, सिंगर, डांसर और कई अन्य विधाओं में भारत के कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. इसीलिए ब्रज की कई लोक विधायें जैसे रास लीला, ब्रज शैली के नाटक, चारकुला नृत्य समेत कई अन्य ब्रज से जुड़ी कलाओं का प्रदर्शन भी इस उत्सव में किया जायेगा. जिसकी तैयारी में पूरा जिला प्रशासन इस समय जुड़ा हुआ है.इसके साथ ही इस आयोजन पर बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी खुद अपने दिशा निर्देश दे रही है और कलाकारों का चयन भी उन्हीं के द्वारा किया जा रहाहै.पिछले वर्ष इन हस्तियों ने दी थी अपनी प्रस्तुति
इस उत्सव में अभी कलाकारों के नामों का चयन आख़री दौर में है. जिनमे से कई ऐसे नाम भी है. जिन्होंने पिछले वर्ष भी इस उत्सव में अपनी प्रस्तुति दी थी. पिछले वर्ष इस कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर, कन्हैया मित्तल, हंसराज रघुवंशी, केके सूफी, हेमंत ब्रजवासी, ओसमान मीर जैसे कई हस्तियों में अपनी प्रस्तुतियां दी थी. इसके अलावा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय डायरेक्टर दिनेश खन्ना द्वारा इस कार्यक्रम में म्यूजिकल थियेटर प्ले का भी मंचन किया जाएगा.