![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231103-WA0000-780x470.jpg)
पंडरिया :- युवा नेतृत्व आनंद सिंह को उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस.बाबा जी ने अपने साथ हेलीकाप्टर में साथ ले उड़े चुकी इस चुनाव में पंडरिया विधानसभा में अपनी पूरी टीम और कुंडा क्षेत्र सहित कुक़दूर क्षेत्र में कुशल चुनाव संचालन और सक्रियता को देखते हुवें उपमुख्यमंत्री जी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वि.श्रीनिवास जी के द्वारा आनंद सिंह की पीठ थपथपा के उन्हें बधाई व चुनावी रण में और ताक़त से लग कर पार्टी को जीत दिलाने की बात कही फिर मंच के कार्यक्रम पश्चात सभा संबोधन कर वापस जाते समय आनंद सिंह को कुछ चर्चा के लिए अपने साथ हेलीकाप्टर मी साथ ले उड़े जिससे क्षेत्र के सभी युवाओं में उत्साह बन गया है
वनांचल क्षेत्र ग्राम कोदवागोडान में कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चन्द्रवंशी के पक्ष में हुवे सभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा.टी.एस.सिंहदेव जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वि.श्रीनिवाश जी पहुँचे थे जहाँ क्षेत्र के चहेते युवानेतृत्वकर्ता सिंह ने अपनी टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया आयोजन में क्षेत्र के आदिवासी, बैगा समाज के वरिष्ठजन सहित भाई,बहन और युवा हज़ारो की संख्या में आयोजन में मौजूद थे !