छत्तीसगढ़

विधानसभा निर्वाचन में 24 मतदान केन्द्र बनेंगे आदर्श मतदान केन्द्र

पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र और 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र

कवर्धा, 02 नवंबर 2023। कबीरधाम जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर लगभग पूरी की जा रही है। जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 804 मतदान केन्द्र है। इन 804 मतदान केन्द्रों में 20 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। खास बात यह है कि इन सभी 20 मतदान केन्द में पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1,2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे। यह 20 संगवारी मतदान केन्द्र 10 कवर्धा विधानसभा और 10 पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में होगा। इसी प्रकार इन दोंनो विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी होंगे। इन सभी 24 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आदेशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर 24 मतदान केन्द्रों का चयन कर लिया गया है।
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा।  जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।  

पंडरिया और कवर्धा विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि पंडरिया और कवर्धा विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं होंगी। जिन मतदान केन्द्रों में संगवारी मतदान महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित के लिए चिन्हांकित किया गया है यह मतदान केन्द्र इस प्रकार हैः – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 75-पंडरिया के शासकीय कन्या उ.मा. वि पंडरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 86-रौहा के प्राथमिक शा. भवन रौहा, मतदान केन्द्र क्रमांक-130 पाण्डातराई शासकीय उ.मा.शा. कक्ष क्र.01 पाण्डातराई, मतदान केन्द्र क्रमांक-186 कुडा पूर्व माध्यमिक शाला भवन कुण्डा, मतदान केन्द्र क्रमांक-205 रैतापारा प्राथमिक शाला भवन कक्ष नं. 1 रैतापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक-212 रूसे प्राथमिक शाला भवन रूसे, मतदान केन्द्र क्रमांक-281 इंदौरी प्राथमिक शाला भवन नया इंदौरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-314 दशरंगपुर प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 02 दशरंगपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-332 अचानकपुर पूर्व माध्यमिक शाला भवन अचानकपुर और मतदान केन्द्र क्रमांक-339 ओडियाकला प्राथमिक शला भवन ओडियाकला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक-67 बोड़ला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सैगोना प्राथमिक शाला भवन सैगोना, मतदान केन्द्र क्रमांक-128 समनापुर प्राथमिक शाला भवन समनापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-136 तिलईभाठ प्राथमिक शाला भवन तिलईभाठ, मतदान केन्द्र क्रमांक-203 शा.नवीन प्राथमिक शाला भवन पटेल मैदान क नं. 02 कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-226 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावर्ती चौक कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-238 कवर्धा स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ठ हिन्दी माध्ययम विद्या.सिग्नल चौक कवर्धा कक्ष दक्षिण भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक-224 छिरहा प्राथमिक शाला भवन छिरहा, मतदान केन्द्र क्रमांक-251 मगरदा प्राथमिक शाला भवन मगरदा और मतदान केन्द्र क्रमांक-374 स. लोहारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा कक्ष क्र. 8 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र

कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा पंडरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 342-कारेसरा प्राथमिक शाला भवन कारेसरा और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के मतदान केन्द्र क्रमांक 234-कवर्धा वाचनालय भवन एकता चौक दक्षिण भाग कवर्धा शामिल है।

युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र

धाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 357 पटपर और विधानसभा कवर्धा के मतदान केन्द्र 343 रानीदहरा शामिल है।

जिले के 804 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सहयता के लिए बनाया जाएगा मतदाता सहायता बुथ

कवर्धा, 02 नवंबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुपालन में मतदान दिवस को कबीरधाम जिले के 804 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सहयता के लिए मतदाता सहायता बुथ बनाया जाएगा। मतदाताओं को मतदाता सहायता बूथ में आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता बूथ का निर्माण किया जाएगा। मतदाता सहायता बूथ पर आवश्यक फर्नीचर, टेबल, कुर्सी आदि के साथ वहां टेन्ट एवं छाव की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान में मतदाता सहायता बूथ लिखा हुआ बैंक ड्राप चैनर भी लगाया जाएगा। मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता बूथ की लोकेशन बताए जाने साइनेज भी लगया जाएगा। मतदाता सहायता बूथ पर बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा आने वाले मतदाताओं को मतदाता सूची में उनका सरल क्रमांक बताएं जाने में सहायता की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक बूथ के लिए एक अल्फाबेटिकल मतदाता सूची ईआर प्रिंटिंग टोल से डाउनलोड कर संबंधित बीएलओ को प्रदान की जाएगी। यह अल्फाबेटिकल मतदाता सूची अंग्रेजी के अल्फाबेट के अनुसार प्रिंट होगी जिससे की मतदाताओं को अपना नाम खोजने में सुविधा होगी। मतदाता सहायता बूथ एवं अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के माध्यम से मतदाताओं का नाम खोजे जाने की प्रक्रिया से सभी बीएलओ को अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button