खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

कुर्मी समाज ने विधानसभा चुनाव में मुकेश चंद्राकर समर्थन देने का भरोसा जताया महिलाओं ने उत्साह से मुकेश चंद्राकर का किया स्वागत

कुर्मी समाज ने विधानसभा चुनाव में मुकेश चंद्राकर समर्थन देने का भरोसा जताया महिलाओं ने उत्साह से मुकेश चंद्राकर का किया स्वागत

भिलाई।  मुकेश चंद्राकर ने आज  अपना चुनाव प्रचार का प्रारंभ कुरूद में एक जातीय बैठक में हिस्सा लेकर किया जहां कुर्मी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मुकेश चंद्राकर को हर संभव मदद एवं समर्थन देने का भरोसा जताया। तत्पश्चात कोहका के हनुमान चौक पर आम जनता ने उनका स्वागत किया और उनसे मुलाकात की। इस मौके पर महिलाओं ने बहुत उत्साह से मुकेश चंद्राकर का स्वागत किया। तत्पश्चात सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए उन्होंने सुपेला मसीही मंदिर में गए और वहां की रविवार प्रार्थना में हिस्सा लिया जहां ईसाई भाइयों ने शॉल से उनका स्वागत किया एवं एवं उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर सीजू एंथोनी मौजूद थे। आज के अपने डोर टू डोर चुनाव प्रचार में मुकेश चंद्राकर वार्ड 15 पहुंचे दशहरा मैदान के समीप हनुमान मंदिर में पाकर अपना कैंपेन प्रारंभ किया उसके बाद घर-घर जाकर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनता ने बड़ी ही उल्लास के साथ अपने प्रिय प्रत्याशी का स्वागत किया एवं बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया। रिहायशी ईलाको के अलावा बाजारों में भी चंद्राकर के प्रचार की धूम रही। बृजमोहन सिंह, छाया पार्षद कन्हैया चुरहे, नीता लोधी,सरपाल, मोहन गुप्ता एवं राजकुमार चौधरी उपस्थित रहे। मुकेश चंद्राकर ने शिव मंदिर से की डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत मुकेश चंद्राकर के  चुनाव प्रचार का दूसरा दौरा वार्ड क्रमांक 16 का था जहां शीतला तालाब शिव मंदिर से उन्होंने अपने डोर टू डोर कैंपेन को की शुरुआत की, जगह-जगह कांग्रेस पार्टी और मुकेश चंद्राकर जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उनका स्वागत हुआ। बच्चे बूढ़े महिलाएं घरों से बाहर निकलकर जनसंपर्क अभियान में बड़े उत्साह से शामिल हो रहे है और जिस तरीके से लोगों ने चंद्राकर जी के डोर टू डोर कैंपेन का खुले मन से अभिवादन किया है उसे तरीके से चुनाव में वह अपने प्रतिद्वंदियों से मीलों आगे नजर आ रहे हैं। उनके इस समय प्रचार में उनके साथ दे रहे थे, आज के प्रचार का अंत उन्होंने श्री राम मंदिर में भगवान से वैशाली नगर की मंगल कामना करके किया। उनके प्रचार में आज केशव चौबे, वासु पांडे,ललित पाल, अनुसूया मरकाम उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button