छत्तीसगढ़

बिलासपुर आबकारी विभाग की कार्यवाही।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा तखतपुर के सोनबंधा एवं कोटा के लोकबंद ग्राम मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1) कायम प्रकरण- 04
2) जप्तसामाग्री – 304 लीटर महुआ मदिरा एवं 1020 किलोग्राम लाहान
3) गिरफ्तारआरोपी- 03
4 अजमानतीय प्रकरण- 03
(1) परमेश्वर बघेल पिता निवासी भौवकापा तखतपुर थाना कोटा 97 लीटर महुआ शराब एवं 1020 किलोग्राम महुआ लाहानजब्त किए जाकर आब अधि की धारा 34(1)क, 34(2), 59क के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी को जेल निरुद्ध किया।
(2). अज्ञात ग्राम सोनबंधा थाना कोटा से 175 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम लोकबंध थाना कोटा में 30 लीटर महुआ शराब जब्त किए जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

  1. जमानतीय प्रकरण-01
  2. इतवारी दाहिरे पिता रेवाराम साकिन लोकबन्ध थाना कोटा से 4 लीटर महुआशराब जब्त करआब अधि. की धारा 34(1) क का प्रकरण दर्ज किया।
    कार्यवाही मे स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर, छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर, धर्मेंद्र शुक्ला, दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक जनकराम भगत, आरक्षक जयशंकर कमलेश, डड़सेना, अनिल पाण्डे, साथ रहे।

Related Articles

Back to top button