जैन चुस्की चाय व गोयल चुस्की चाय के बीच पिछले छः सालों से जैन चुस्की चाय व गोयल चुस्की चाय के बीच पिछले छः सालों से चल रहा है विवाद
जैन चुस्की चाय व गोयल चुस्की चाय के बीच पिछले छः सालों से जैन चुस्की चाय व गोयल चुस्की चाय के बीच पिछले छः सालों से चल रहा है विवाद
राजधानी रायपुर व दुर्ग के चायपत्ती व्यापारियों के बीच पिछले छः सालों से चल रही खींचतान व कानूनी कार्यवाही का खामियाजा दुर्ग के पदमनाभपुर में रहने वाले व्यापारी हेमंत हरीष गोयल ने आयोजित पत्रवार्ता में कहा कि गोयल ट्रेडर्स का मैं प्रोपराईटर हूं और जेवरा सिरसा में मेरी फैक्ट्री है। मैं पिछले छः सालों से राजधानी रायपुर के चायपत्ती व्यवसायी यषवंत जैन से प्रताडित हूं, यषवंत जैन द्वारा मेरे विरूद्ध व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा चुस्की षब्द के टाईटल को लेकर छग के अलग अलग थानों में मेरे विरूद्ध दुर्ग,कवर्धा,व रायपुर के टिकरापारा थाना में लगातार धोखाधडी का अपराध दर्ज करा रहा है, मेरे द्वारा दिये गये टिकरापारा थाना में आवेदन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है, जबकि मुझे सूचना दिये व बिना जांच किये टिकरापारा पुलिस ने मेरे विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया। श्री गोयल ने आगे बताया कि एचएसजी याषिका गोयल चुस्की चाय का संचालन वह पिछले 2011-2012 से कर रहे है। पूरे छग में उनका यह काम है, सिलीगुडी से चायपत्त्ी लूज में आती है, उसे पैकिंग करके व्यापारियों तक पहुंचाने का कार्य हम करते हैं, वहीं यषवंत जैन जो कि रायपुर के अमलीडीह का चायपत्ती व्यवसायी है जिसका कि जैन चुस्की चाय नाम से अपना ब्रांड है, वह मेरे साथ चुस्की षब्द को लेकर विवाद करते आ रहे हैं, उसके सेल्समेन हमारे व्यापारियों को डराते धमकाते हैं, जिससे हम और हमारे सेल्समेन काफी भयभीत है, उनका कहना है कि इनका माल बेचोगे तो तुम्हे धोखाधडी के मामले में अंदर करा दूंगा कि धमकी देते हैं, और अपनी निजी वाहन में पुलिस वालों को ले जाकर व्यापारियों को डराता धमकाता है, पिछले 2018 में मेरे और मेरे भाई के विरूद्ध दुर्ग थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है, वहीं 2022 में कवर्धा में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है, और अब टिकरापारा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। आखिर पुलिस क्यों और कैसे यषवंत जैन को इतना सपोर्ट कर रही है मेरे आवेदन पर कार्यवाही नही कर रही है, यह संदेह के दायरे में है। मेरे द्वारा प्रदेष के पुलिस के बडे अधिकारियों से लेकर छग के तमाम जिलों के एसपी व रेंज के आईजी को यषवंत जैन के विरूद्ध षिकायत पत्र दिया गया है, लेकिन पुलिस सिर्फ मेरे विरूद्ध ही अपराध दर्ज कर रही है, लेकिन यषवंत जैन के विरूद्ध आखिरकार कार्यवाही क्यों नही कर रही है। चुस्की षब्द के मामले की पुलिस जांच करें। जो ये ट्रेडमार्क का रजिस्टर्ड करने वाली प्रमुख संस्था ने भी हमारे बारे में स्पष्ट किया है कि यषवंत जैन को चुस्की का अधिकार दिया है, ना केवल चुस्की षब्द पर यषवंत जैन षक के आधार पर लगातार मुझे छः सालों से प्रताडित कर रहा है, मेरे पास सारे फुड सेफटी से लेकर इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए सारे लायसेंस है। श्री गोयल ने कहा कि मैं यषवंत जैन के ब्रांड की नकल नही कर रहा हूं, यदि मैं उसके ब्रांड की नकल करता तो मेरे उपर पुलिसिया कार्यवाही जायज थी लेकिन पुलिस बिना जांच किये मेरे उपर एकतरफा कार्यवाही कर रही है जो कि गलत है। गत दिवस मेरे भाई भूपेष कुमार गोयल जो मुंबई मंे रहते है, जो घरेलू कार्य से दुर्ग आये थे, उनके विरूद्ध भी दुर्ग पुलिस ने अपराध दर्ज कर मेरे भाई का कैरियर खराब कर दिया जबकि मेरे भाई का मेरे बिजनेस से कोई भी लेना देना नही है। यषवंत जैन चुस्की का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर प्रमाणित करें। छग चेम्बर्स आफ कामर्स का भी मुझे भरपूर सहयोग रहा है।
चेम्बर्स आफ कामर्स ने भी कहा है कि न्यायालय का निर्णय जो भी होगा और जिसके पक्ष में आयेगा उसको मानना होगा। लगातार यषवंत जैन पुलिस व न्यायायल को गुमराह करके मुझे प्रताडित कर रहा है, 2018 से चुस्की षब्द
को लेकर मैं अपराध कर रहा हूं मुझे बदनाम कर रहा है, उसके पास जैन चुस्की
का आधार है चुस्की के लिए नही। अभी तक यषवंत जैन न्यायालय में कोई प्रमाण पेष नही किया है, ये कोई अपराधिक मामला नही बल्कि व्यापारिक मामला है, मेरी उनसे कोई निजी दुष्मनी भी नही है, क्या मैं अपना व्यापार बंद कर दूं। मुझे बर्बाद करने में यषवंत जैन की ही भूमिका महत्वपूर्ण है, यषवंत
जैन मुझे बर्बाद करने के लिए साजिष कर रहा है। चुस्की षब्द को लेकर यषवंत
जैन मानसिक रोग का षिकार हो गया है, चुस्की ष्षब्द को लेकर एकाधिकार की बात कर रहा है जो उसके एकाधिकार नही है। यषवंत जैन और मेरे ब्रांड और मेरे व्यापार को ठेस पहुंचा रहा है।